भोजपुर के गजराजगंज ओपी क्षेत्र अंतर्गत बामपाली बांध के पास हुए बावर्ची गोलीकांड मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए पुलिस तकनीकी साक्ष्यों का सहारा ले रही है। मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन और अन्य तकनीकी इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान असली शूटर और घटना के पीछे की वजह से जुड़े अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। इस मामले में जख्मी बावर्ची राजू पासवान के बयान पर गजराजगंज ओपी में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना 25 दिसंबर की है। लखीसराय के किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित जाति कॉलोनी, वृंदावन निवासी 32 वर्षीय राजू पासवान को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर काम दिलाने के बहाने बुलाया था। आरोपी ने उसे संकट मोचन नगर आने को कहा। वहां पहुंचने के बाद आरोपी ने राजू को अपनी बाइक पर बैठाया और बामपाली बांध के पास ले गया। सुनसान जगह पर कई राउंड फायरिंग करने का आरोप आरोप है कि सुनसान जगह पर पहुंचते ही आरोपी ने राजू पासवान पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चला दीं। अचानक हुई फायरिंग से राजू गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। जख्मी राजू पासवान ने पुलिस को दिए बयान में किसी भी प्रकार की पुरानी दुश्मनी या विवाद होने से साफ इनकार किया है। उसने बताया कि वह आरोपी को पहले से नहीं जानता था। उसे काम दिलाने के नाम पर बुलाया गया था। इस बयान के बाद पुलिस के सामने मामला और भी रहस्यमयी हो गया है। तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपी को खोज रही पुलिस इधर, गजराजगंज ओपी प्रभारी चंचल महथा ने बताया कि जख्मी के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल प्राथमिकी में किसी रंजिश या आपसी विवाद का जिक्र नहीं है। पुलिस अपने स्तर से सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गोलीकांड का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/Bu1JTIU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply