DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बालू लदे ट्रकों की जांच, एनएच जाम

भास्कर न्यूज | बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग 922 पर बुधवार रात 12 बजे से लंबा सड़क जाम लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश में खनन विभाग द्वारा बालू ट्रकों की कड़ी जांच शुरू किए जाने के कारण यूपी सीमा पार वाहनों का प्रवेश धीमा हो गया है। इसी वजह से बिहार की ओर एनएच-922 पर डुमरांव से बक्सर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों तक फंसे रहे। घटना के संबंध में बताया गया कि यूपी खनन विभाग द्वारा एसटीटीपी चालान की अनिवार्य जांच की जा रही है। जिन ट्रकों का चालान नहीं पाया जा रहा है उनसे टैक्स की वसूली की जा रही है। जांच प्रक्रिया मैनुअल तरीके से चलने के कारण ट्रकों की रफ्तार काफी कम हो गई है, जिसका असर सीधे बिहार क्षेत्र में जाम के रूप में दिख रहा है। डुमरांव से लेकर बक्सर तक सड़क पर वाहनों की लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। पटना की तरफ से आने वाले वाहन भी जाम में फंसते जा रहे हैं। जिससे आम यात्रियों की परेशानी कई गुना बढ़ गई है। ट्रक चालकों तथा अन्य यात्रियों ने जांच के दौरान घंटों वाहन रोक दिए जाते हैं, जिसके कारण यात्रा का समय बहुत बढ़ जाता है। इस मामले पर ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई है जहां यह बताया गया कि बलिया डीएम के आदेश पर बालू ट्रकों की जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी प्रशासन से समन्वय स्थापित कर जाम को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। जाम की वजह से रॉन्ग साइड में चलने को विवश जानकार बताते हैं कि टैक्स बचाने के उद्देश्य से कई ट्रक चालक अथवा मालिक अपने वाहनों के नंबर प्लेट पर काली पट्टी लगा देते हैं, जिससे कैमरा ट्रक नंबर को पढ़ नहीं पाता। इस वजह से उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व की क्षति होती है और ऐसी स्थिति रोकने के लिए समय-समय पर जांच अभियान चलाया जाता है। बहरहाल, प्रशासनिक समन्वय के बाद सड़क जाम खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन यात्रियों ने मांग की है कि ऐसी समस्या के स्थायी समाधान की व्यवस्था हो ताकि हर कुछ दिनों पर उत्पन्न होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल सके। लग्न के इस महीने में उन लोगों को खासा परेशानी हो रही है,जिन्हें शादी विवाह में जाना पड़ रहा है। वही इमरजेंसी एम्बुलेंस या अन्य वाहन में सवार यात्रियों की मजबूरी इस कदर हो जा रही है कि डुमरांव से बक्सर आने में रॉन्ग साइड से होकर निकलना पड़ रहा है।


https://ift.tt/jZzqSOY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *