डिप्टी सीएम और खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा है कि राज्य सरकार बालू माफिया के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस अवैध धंधे में कोई अधिकारी या पुलिसकर्मी भी शामिल पाया गया, तो उस पर भी तुरंत और कड़ी कार्रवाई होगी। बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर से बालू ढोने वाले पर होगी कार्रवाई सिन्हा ने बताया कि विभाग लगातार निगरानी कर रहा है, फिर भी कुछ जिलों से शिकायत मिली है कि बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टरों पर बालू ढोया जा रहा है और पुलिस इसे रोक नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और इस पर तुरंत रोक लगाने के लिए नए निर्देश जारी किए गए हैं। अवैध नेटवर्क को खत्म करने के लिए होनी चाहिए छापेमारी डिप्टी सीएम ने सभी जिलाधिकारियों और एसपी को आदेश दिया है कि संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां तुरंत छापेमारी की जाए। छापेमारी सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि इस अवैध नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए होनी चाहिए। आगे यदि इस तरह के बिना नंबर प्लेट वाले वाहन मिले तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई तय है। भ्रष्ट पुलिसकर्मी को नहीं बख्शा जाएगा विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गृह विभाग को भी इस मामले में खास भूमिका दी गई है, ताकि पुलिस की जवाबदेही तय हो सके। उन्होंने कहा कि चाहे थाना हो, प्रखंड हो या अंचल—अगर किसी स्तर पर पुलिसकर्मी की मिलीभगत सामने आई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि राज्य में खनन व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और कानूनी तरीके से चले। इसके लिए तकनीकी निगरानी बढ़ाई जा रही है और जमीनी स्तर पर टीमों को और मजबूत किया जा रहा है। आम लोग इस नंबर पर दे सकते हैं सूचना साथ ही, डिप्टी सीएम ने आम लोगों से भी अपील की कि वे अवैध खनन की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 94722 38821, 0612-2215360 या 9473191437 पर दें। उन्होंने बताया कि सूचना देने वालों को इनाम भी मिलेगा—ट्रैक्टर पकड़वाने पर 5,000 रुपए और ट्रक पकड़वाने पर 10,000 रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया के साथी हों या आम लोग—यदि किसी भी माध्यम से किसी इलाके में अवैध खनन या परिवहन की सूचना मिलती है, तो विभाग तुरंत एक्शन लेगा। बालू माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/GoA7BnT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply