जहानाबाद के रतनी प्रखंड स्थित सेसम्बा पंचायत के बालगाढ़ गांव में 70 से अधिक महादलित परिवार आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। आजादी के 78 साल बाद भी यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीण 10 फीट गहरे नाले को पार करने के लिए तार के पेड़ का सहारा लेने को मजबूर हैं। ग्रामीण सुरेंद्र पासवान ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे रोजाना इसी तार के सहारे नाला पार करते हैं। बरसात के मौसम में यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। बीमार व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी बेहद मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण पिंटू पासवान के अनुसार, सड़क और पुल निर्माण के लिए स्थानीय मुखिया से कई बार आग्रह किया गया है। हालांकि, उन्हें केवल आश्वासन ही मिला है और आज तक कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीण जगदीश पासवान ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक राहुल जी ने बालगाढ़ गांव में सड़क और पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि उनकी लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का जल्द समाधान होगा।
https://ift.tt/WmsocnE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply