लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि राज्य के हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसान हमारे अन्नदाता हैं। जिन क्षेत्रों में सिंचाई जल की उपलब्धता नहीं है, खेत बंजर पड़े हैं, वहां वर्षा जल को जलाशयों में संचित कर आहर-पईन प्रणाली से पानी पहुंचाने का काम तेज किया जाएगा। पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सचिव बी. कार्तिकेय धनजी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान, हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना सहित विभाग की प्रमुख योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत 35,000 निजी नलकूपों पर अनुदान देने का लक्ष्य पूरा हो गया है। योजना की व्यापक उपयोगिता को ध्यान में रखकर 1 लाख नए निजी नलकूप लगाने के लिए अनुदान का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे करीब 5 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
https://ift.tt/evHrfx7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply