रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। मृतक की पहचान बक्सर जिले के चिल्हर गांव निवासी नंदन कुमार सिंह (50) के रूप में हुई है। वो स्वर्गीय विजय बहादुर सिंह का बेटा था। गोली लगने के बाद उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हर्ष फायरिंग करते समय हुई घटना जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार रात थनुआ गांव में हर्ष कुमार सिंह की बहन की शादी के दौरान हुई। बारात धौड़ाड़ थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव से आई थी। उत्सव के माहौल के बीच कुछ लोगों ने कथित तौर पर हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद घटना हुई। स्टेज पर चढ़ने को लेकर विवाद के बाद चली गोली मृतक छोटे भाई ने बताया कि अपने ममेरी बहन के घर पर शादी में आया था। जहां पर मामा के पाटीदार ने जयमाला के लिए स्टेज पर चढ़ने को लेकर विवाद हुआ और गोली चलाए। उनके हाथ में उस समय बम बारूद भी था। इस दौरान मेरे भैया को गोली लगा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से पिस्टल बरामद की गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पुलिस के अनुसार, घटनास्थल से संबंधित तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। अन्य फरार आरोपियों और उनके सहयोगियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
https://ift.tt/YSs98IX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply