DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बाराडीह-लहरपा सड़क बनाने के लिए विधायक को दिया गया ज्ञापन

भास्कर न्यूज|अगिआंव प्रखंड अगिआंव में बाराडीह–लहरपा सड़क निर्माण की मांग के लिए रतनाढ़ पंचायत की नव निर्माण अभियान समिति ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक महेश पासवान को लिखित आवेदन सौंपा। जिसमें बाराडीह (रतनाढ़) से लहरपा होकर अगिआंव प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की गई है। समिति ने अपने आवेदन में बताया कि रतनाढ़ पंचायत के बाराडीह गांव से अगिआंव पहुंचने का यह सबसे नजदीकी और सुविधाजनक मार्ग है। सड़क का लगभग 1 किलोमीटर हिस्सा (रतनाढ़– से बाराडीह तक) पक्का बना है। लेकिन, इसके आगे का मार्ग अब भी कच्चा है। बारिश के दिनों में यह रास्ता पूरी तरह से कीचड़युक्त और अवरुद्ध हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को धमनिया–शिववपुर होकर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या का सबसे अधिक असर महिलाओं पर पड़ता है। विशेषकर जीविका समूह की दीदियों पर जो रोजाना प्रखंड मुख्यालय से जुड़े कार्यों के लिए आवाजाही करती हैं। मूलभूत सुविधा नही होने से लोग नाराज हैं। शाहपुर |स्थानीय शाहपुर प्रखंड क्षेत्र में 14 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक पल्स पोलियो कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, ताकी वे घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के साथ-साथ जन जागरुकता भी बढ़ा सके। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें अभियान के विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि 35085 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।


https://ift.tt/K6M3x8L

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *