बांका जिले के रजौन प्रखंड स्थित श्री बैजनाथ मावंडिया उच्च विद्यालय बामदेव बाजार में पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। लंबे समय से उचित व्यवस्था न होने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए बुधवार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने स्थानीय विधायक मनीष कुमार से बोरिंग और पानी की टंकी लगाने की मांग की है। प्रधानाध्यापक ने विधायक को सौंपे आवेदन प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार ने विधायक को सौंपे आवेदन में बताया कि विद्यालय में नौवीं कक्षा में 190 और दसवीं कक्षा में 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। परिसर में लगे पुराने चापाकल खराब हो चुके हैं, जिससे पानी निकलना बंद हो गया है। इस वजह से विद्यार्थियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। विद्यालय प्रशासन ने विधायक से इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए बोरिंग कराने और पानी की टंकी लगाने का आग्रह किया है। विधायक मनीष कुमार ने विद्यालय की समस्या को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/ctG9puX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply