सीवान के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत पचलखी गांव से एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते जिले में तनाव और आक्रोश का माहौल है। वायरल वीडियो में एक युवक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर रहा है, जबकि उसके पीछे खड़े कुछ अन्य युवक उसे उकसाते और हंसते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में लोकेशन और नाम दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर युवक की पहचान पचलखी गांव निवासी मुकेश साह के पुत्र विकास कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। वीडियो में विकास को जोर-जोर से बोलने के लिए उकसा जा रहा वीडियो में सुना जा सकता है कि वीडियो बना रहा युवक विकास कुमार को जोर-जोर से बोलने के लिए उकसा रहा है, जिसके बाद वह बाबा साहेब के प्रति आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य युवक भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वाले लोगों और दलित समाज में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने इसे समाज में नफरत फैलाने वाला कृत्य बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने की कानूनी कार्रवाई की मांग मामले को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एससी-एसटी थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया और संबंधित युवक के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में एससी-एसटी थाना प्रभारी अमित कुमार राम ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की गहन जांच की जा रही है और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। दोषी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि कानून किसी को भी समाज में नफरत फैलाने या महापुरुषों का अपमान करने की इजाजत नहीं देता। दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/EtsT2YM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply