मधेपुरा में एक छात्रा से छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। बातचीत से इनकार करने पर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छात्रा रानी कुमारी पर लोहे की रॉड और बांस से हमला कर दिया। इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता की मां मीरा देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जयरामपुर गोसाईं टोला वार्ड-6 का कुंदन कुमार पिछले तीन महीने से बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। वो जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था और मना करने पर धमकी देता था। पीड़िता अंबिका कॉलेज में 11वीं कक्षा की छात्रा है। मामला मुरलीगंज थाना इलाके का है। अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरी घटनाक्रम… घटना 18 दिसंबर दोपहर करीब 12 बजे की है। छात्रा परीक्षा देने कॉलेज गई थी। कॉलेज गेट पर कुंदन कुमार अपने दो साथियों नंदन कुमार और लव कुमार के साथ पहुंचा। उसने छात्रा पर जबरन बात करने का दबाव बनाने लगा। छात्रा ने इनकार किया, तो तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर कुंदन कुमार ने लोहे की रॉड से और उसके साथियों ने बांस से छात्रा पर हमला कर दिया। हमले के बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। मौके पर मौजूद कॉलेज के शिक्षकों और छात्रा की सहेलियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान छात्रा के बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोट आई है। कुंदन 3 महीने से परेशान कर रहा था पीड़िता ने बताया कि, ‘मैं एग्जाम देने कॉलेज गई थी। कुंदन ने दो बार फोन करके मुझे बाहर बुलाया। मैंने उसे मना भी किया था कि मेरा पेपर है चल रहा है मैं नहीं आऊंगी, लेकिन वो नहीं माना। कॉलेज के गेट के पास वो अपने 2 साथी के साथ आया था। पहले उसने मुझसे पूछा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो। मैं बोली कि मेरे घर वाले नहीं मान रहे मैं तुमसे बात नहीं करूंगी। मैंने उससे बोला कि आप नशा करते है, 3 महीने से मुझे टॉर्चर कर रहे हो। मैं बात नहीं करूंगी। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के सामने मुझे रॉड और बांस से पिटना शुरू कर दिया।’ बेटी के आगे पीछे घूमते रहता था कुंदन पीड़िता की मां ने बताया कि ‘करीब 3 महीने पहले से कुंदन कुमार मेरी बेटी से बात करने के लिए नंबर मांगता था। वो उसके आगे पीछे घूमते रहता था और उसे परेशान करता था। रानी जब कुंदन से बात करने के लिए मना करती तो वो उसे बार बार अलग-अलग धमकी देते रहता था। 18 दिसंबर 25 को करीब 12 बजे दिन में मेरी बेटी अंबिका कॉलेज कक्षा 11th का परीक्षा देने गई हुई थी। इसी बीच कुंदन कुमार, नंदन कुमार और लव कुमार रानी के कॉलेज आया और मेरी बेटी को कुंदन कुमार से जबरदस्ती बात करने को बोलने लगा। रानी जब उससे से बात करने के लिए मना करने लगी, तो कुंदन कुमार उनके दोनों दोस्तों ने मेरी बेटी के साथ कॉलेज के गेट पर ही गाली-गलौज करने लगे। रानी ने जब इसका विरोध किया तो कुंदन ने मेरी उस पर लोहे की रॉड और उसके सहयोगी ने बांस से मेरी बेटी के ऊपर हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गई और वहीं बेहोश हो गई। वहां पर मौजूद कॉलेज के शिक्षकों और सहेलियों ने उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। इसी दौरान बेटी के बाएं हाथ और बाएं पैर में काफी चोट आई।’ 3 लड़के छात्रा के साथ कर रहे थे मारपीट प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि ‘दोनों के बीच क्या बात हुई ये मुझे नहीं पता। तीन लड़के उसके साथ मारपीट कर रहा था। हम लोग दौड़ कर गए, तब तक वो लोग भाग गए। क्या मामला है यह हमको पता नहीं है। डायल 112 पुलिस को हमलोगों ने सूचना दी थी। पीड़िता की मां ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। ASP प्रवेंद्र भारती ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/xmAybhB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply