बाड़मेर में पकड़े गए 2 पाकिस्तानी, सीमा पार से कर रहे थे घुसपैठ; BSF ने दबोच लिया
राजस्थान के बाड़मेर की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर एक बार फिर संदिग्ध घुसपैठ का मामला सामने आया है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बुधवार को जीरो पॉइंट के पास पाकिस्तान के दो नागरिकों को पकड़ लिया. इनमें से एक व्यक्ति बालिग है जबकि दूसरा नाबालिग बताया जा रहा है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्तान की सीमा पार कर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. BSF जवानों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद सेड़वा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पकड़ा गया बालिग व्यक्ति कानजी पुत्र रायमल राम है, जो पाकिस्तान के थारपारकर जिले के हेमारी क्षेत्र का निवासी है. साथ में पकड़ा गया 7 वर्षीय मासूम नाबालिग बालक उसका पुत्र बताया जा रहा है.
सुरक्षा बलों ने पाक नागरिकों को पकड़ा
फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हैं. यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों भारत की सीमा में क्यों और किस उद्देश्य से आए. सुरक्षा एजेंसियां इस घटना के सभी संभावित एंगल से जांच कर रही हैं. क्या यह गलती से सीमा पार करने का मामला है या इसके पीछे कोई बड़ा मकसद छिपा है.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस घटना ने एक बार फिर सरहदी इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा. वहीं बाड़मेर एसपी नरेंद्र मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि दो युवक पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करने के दौरान अरेस्ट किए गए हैं. एक बालिग और नाबालिग है, दोनों से सीमा घुसपैठ करने के मामले में पूछताछ की जा रही है. वहीं सीमा पर घुसपैठ की कोशि को लेकर एक फिर से सीमा सुरक्षा बल अलर्ट हो गई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dr7nvQG
Leave a Reply