बागपत कोतवाली पुलिस ने गोवध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान निशु उर्फ सोनू (निवासी निवाड़ा, बागपत) और वकील (निवासी कुर्मीली) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक प्रतिबंधित पशु, तीन रस्सियां, एक छुरी और एक गंडासा बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग प्रतिबंधित पशु का गोवध करने की तैयारी में हैं। इस पर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कुछ अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने बरामद पशु को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार हुए अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। बागपत के एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस गोवध जैसे अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर सख्त कार्रवाई की जा सके और सामाजिक सौहार्द बना रहे।
https://ift.tt/AMID1id
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply