भागलपुर जिले के पीरपैंती रेफरल अस्पताल के अंतर्गत संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) बाखरपुर को स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के लिए राज्य स्तरीय एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स) प्रमाणीकरण प्रदान किया गया है। यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणब कुमार सिंह को यह प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. नीलम भी उपस्थित थीं। यह प्रमाणीकरण बाखरपुर एपीएचसी की तरफ से प्रदान की जा रही सेवाओं की उच्च गुणवत्ता को दर्शाता है। एनक्यूएएस प्रमाणीकरण स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता, दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता, संक्रमण नियंत्रण, मरीजों की सुरक्षा, रिकॉर्ड संधारण और मरीज संतुष्टि जैसे विभिन्न मानकों पर आधारित होता है। बाखरपुर एपीएचसी ने इन सभी कड़े मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया है, जो पीरपैंती प्रखंड के लिए गर्व का विषय है। डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रमाणन ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे आम लोगों का सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत होगा। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रणब कुमार सिंह ने इस सफलता का श्रेय चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भावना, अनुशासन और निरंतर प्रयासों को दिया। स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. नीलम ने बताया कि भविष्य में भी गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए मरीजों को समयबद्ध, सुरक्षित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।इस अवसर पर अस्पताल के डॉ. गणेश खंडेलिया, डॉ. कुमार जीतू, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. खुर्शीद आलम, मरियम बानू, अर्चना कुमारी और गौतम कुमार ज्ञानी सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने पूरी टीम को बधाई दी। इस सफलता से बाखरपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे पीरपैंती प्रखंड की पहचान जिले में और सशक्त होगी।
https://ift.tt/QtB0Kkr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply