शनिवार रात मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना घाघरा नदी पर बने पुल पर रात करीब 9:35 बजे हुई। बड़हलगंज (गोरखपुर) से दोहरीघाट की ओर जा रही एक अर्टिगा कार (UP 53 FL 4192) ने उसी दिशा में जा रही बाइक (UP 54 1775) को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर तक जा गिरे। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दोहरीघाट पहुंचाया। डॉक्टरों ने बाइक चालक सूर्यभान यादव (लगभग 48 वर्ष), पुत्र स्व. रामबचन यादव, निवासी रामपुर धनौली, थाना दोहरीघाट को मृत घोषित कर दिया। कार में सवार आलोक सिंह (35 वर्ष) पुत्र प्रवीण प्रताप सिंह और अनवर अली (32 वर्ष) पुत्र अहमद अली, निवासी ग्राम गम्भीरपुर, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर गंभीर रूप से घायल पाए गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल, मऊ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर रात के समय वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है, जिस पर नियंत्रण की आवश्यकता है।
https://ift.tt/ctGPvAR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply