क्राइम रिपोर्टर|बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालू नगर बेलदारी निवासी मोहम्मद अशरफ की पत्नी जहांनारा खातून (23) की हत्या ससुराल वालों ने बाइक व सोने के चेन के लिए किया था। दहेज में बाइक व चेन के लिए ससुराल वाले शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मामले में विवाहिता के पिता बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया शेखटोली निवासी शेख अब्दुल करीम उर्फ करीम ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में विवाहिता के पति मोहम्मद अशरफ, ससुर चांद मोहम्मद, सास सुबरुन नेशा, देवरा मोहम्मद अरशद, मोहम्मद सरवर, गुलापसा खातून, समा आजमी को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में शेख अब्दुल करीम ने पुलिस से बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री जहांआरा खातून की शादी विगत मई माह में मोहम्मद अशरफ से किया था। शादी के समय ससुराल वालों को उपहार स्वरूप सोने के आभूषण, फर्नीचर, कपड़े, वर्तन, इलेक्ट्रिक सामान आदि दिए थे। शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांग कर उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर वे कई बार अपनी पुत्री के ससुराल गए और उन्हें समझाने का प्रयास किया। दहेज देने से इनकार करने पर आरोपित उसकी पुत्री के साथ हमेशा मारपीट करते थे। 11 दिसंबर को सूचना मिली कि ससुराल वालों ने उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दिया है। वे ग्रामीणों के साथ ससुराल गए तो ससुराल वाले घर छोड़ फरार थे।
https://ift.tt/cuqjZmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply