मुजफ्फरपुर के सरैया में नए साल के पहले दिन एक सड़क दुर्घटना हुई। बाइक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। सरैया थाना क्षेत्र के एनएच 722 (रेवा रोड) पर गोपीनाथपुर दोकरा चौक के पास तेज रफ्तार बुलेट ने सड़क किनारे खड़े एक 65 साल के बुजुर्ग को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था ड्राइवर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब दोकरा गांव निवासी 65 साल के गोवर्धन ठाकुर अपने घर के पास पशुशाला में गाय को चारा देने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। मुजफ्फरपुर से सरैया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बुलेट ने आगे चल रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक के दौरान बुलेट ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े गोवर्धन ठाकुर को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बुजुर्ग गोवर्धन ठाकुर और बुलेट चालक आयुष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। आयुष कुमार स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी दीपक सोनी के बेटा हैं। टक्कर से बुजुर्ग गोवर्धन ठाकुर के पैर की हड्डी टूटकर जांघ में धंस गई है और सिर में भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद रमेश कुमार और सुजय सहित स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), सरैया पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें SKMCH मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल ले गए हैं, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि त्योहारों के दौरान युवा अक्सर सड़कों पर हुड़दंगई करते हैं और तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिसका खामियाजा निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ता है। सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अबतक किसी की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है।
https://ift.tt/fPyu6Nw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply