मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के सामने एक मोहल्ले में बाइक चोरी करते मकान मालिक ने युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया। बाइक घर के परिसर के अंदर खड़ी थी। घटना के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने आरोपी चोर की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे अहियापुर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि चोरी में शामिल उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। बाजार समिति के सामने स्थित मोहल्ले में विजय कुमार का मकान है। उन्होंने अपनी बाइक घर के अंदर खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान 2 चोर पहुंचे। एक चोर बाइक चोरी करने लगा, तभी गृहस्वामी की नजर उस पर पड़ गई। गृहस्वामी ने तुरंत चोर को पकड़ लिया और शोर मचाते हुए ‘चोर-चोर’ चिल्लाने लगे। शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग मौके पर जुट गए। इसी बीच दूसरा चोर भाग गया। वहीं, पकड़ा गया चोर भी गृहस्वामी से हाथ छुड़ाकर फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी से पूछताछ शुरू की, लेकिन वह लगातार लोगों को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। बताया जा रहा है कि पकड़े गए चोर ने अपना नाम लड्डू बताया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह स्मैक का आदी है और पहले भी इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में देखा गया था। घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चोर को हिरासत में ले लिया। इधर, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि बाइक चोरी करते हुए एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गृहस्वामी की ओर से लिखित आवेदन दिए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस फरार चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/l5iym1p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply