भास्कर न्यूज | बलुआ बाजार (सुपौल) ललितग्राम थाना क्षेत्र के क्वार्टर चौक से पूरब एनएच-27 पर बीते दिनों हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ की शनिवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मधुबनी पंचायत वार्ड 09 निवासी इन्द्रनारायण निराला (55 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी अनुसार, इन्द्रनारायण निराला बीते दिनों छठ पूजा को लेकर अपनी पत्नी को ससुराल भेजने के लिए गाड़ी पकड़ाने गए थे। पत्नी और बच्चों को रवाना करने के बाद वे होटल में कुछ सामान लेने के लिए एनएच पार कर रहे थे। इसी दौरान प्रतापगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे कुछ दूरी तक बाइक के साथ घसीटते चले गए एवं गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तत्काल फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने विराटनगर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शनिवार की शाम उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजनों और गांव में मातम छा गया है। पत्नी माला कुमारी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/EKhmXpH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply