बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के शिव गांव में सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई। घटना आज सुबह करीब 9 बजे हुई जब किसान फूलचंद्र अपने खेतों में पानी लगा रहे थे। जानकारी के अनुसार, फूलचंद्र खेतों की मेड़ पर चढ़कर पानी लगा रहे थे, तभी अचानक उन्हें एक सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और वे वहीं बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने फूलचंद्र को बेहोश देखकर तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मेडिकल परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
https://ift.tt/IxdDEJB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply