बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। चबूतरा टूटने को लेकर हुए इस विवाद में ईंट-पत्थर और लाठियां चलीं, जिसमें दोनों पक्षों के कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब पचनेही गांव निवासी चुन्नू सिंह के लिए सोनू सिंह और दीनू सिंह ट्रैक्टर से ईंटें ले जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर पिंटू सिंह के चबूतरे से टकरा गया, जिससे चबूतरा टूट गया। इस पर पिंटू सिंह ने ट्रैक्टर चालक को देखकर चलाने को कहा, जिसके बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। चुन्नू सिंह के अनुसार, उन्होंने इस मामले की शिकायत थाने में भी की थी। देर शाम चुन्नू, धीरेंद्र, रज्जन, बिद्दू, पिंटू, बबलू, राममिलन और बिंदादीन सहित अन्य लोगों ने महेश (49), बच्चू (40), राहुल (20), भीम (60) और सियादुलारी (68) पर ईंट-पत्थर व लाठियों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बंशी यादव ने हमलावरों पर तमंचे से फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष से बिंदादीन ने आरोप लगाया है कि बंशी यादव और उनके साथियों ने उन पर हमला कर मारपीट की। इस मारपीट में उनके पक्ष से कुशल बाबू (45), बिंदादीन और चुन्नू सहित अन्य लोग घायल हुए हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री मेविस टॉक ने बताया कि जनपद बांदा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पचनेही में रास्ते के विवाद को लेकर शराब के नशे में मारपीट होने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना पुलिस एवं अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को चिकित्सीय उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के कुछ व्यक्तियों को चोटें आई हैं, सभी की हालत स्थिर है। तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है तथा आक्रामक व्यक्तियों को हिरासत में लेने हेतु पुलिस टीमों को लगाया गया है। मौके पर पूर्णतः शांति व्यवस्था कायम है।
https://ift.tt/49bysNO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply