DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, 5 राज्यों में प्रदर्शन:बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं-पुलिस के बीच झड़प, जम्मू में एक घंटे हाईवे बंद

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बुधवार को भी BJP और हिंदू संगठनों ने देश पांच राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल के कई लैंड पोर्ट्स पर प्रदर्शन हुए। इस दौरान कोलकाता और हावड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं। हावड़ा में पुलिस ने BJP समर्थित रैली को हावड़ा ब्रिज की ओर जाने से रोक दिया। गुस्साए प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने कहा कि आम लोगों परेशानी न हो इसलिए कार्रवाई की गई। वहीं जम्मू कश्मीर के कठुआ में स्थानीय हिंदू संगठनों और कार्यकर्ताओं ने कालीबड़ी चौक पर प्रदर्शन किया, जिससे पठानकोट-जम्मू हाईवे करीब एक घंटे तक बंद रहा। इसके अलावा यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी समेत त्रिपुरा के अगरतला और झारखंड के रांची में विरोध प्रदर्शन किया गया। बांग्लादेश में 18 दिसंबर की रात हिंदू युवक दीपू चंद्र की हत्या कर दी गई थी। पहले यह दावा किया जा रहा था कि दीपू ने फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की थी, लेकिन शुरुआती जांच में इसका कोई सबूत नहीं मिला। देश में विरोध प्रदर्शन से जुड़ी 3 तस्वीरें… बंगाल के बॉर्डर इलाकों में भी प्रदर्शन इसके अलावा बंगाल के बॉर्डर एरिया नॉर्थ 24 परगना, मालदा, और कूच बिहार में सनातनी ऐक्य परिषद और BJP समर्थकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार पर अल्पसंख्यकों की अनदेखी का आरोप लगाया और नारेबाजी की। बैरिकेड तोड़ने की कोशिश पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हुए और कम से कम 12 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। BJP बोली- ममता की चुप्पी में बांग्लादेश लिंचिंग का समर्थन दिखता है BJP ने कोलकाता पुलिस की कार्रवाई की निंदा की और इसे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा बताया। भाजपा ने कहा कि बाकी राज्यों में विरोध शांतिपूर्वक हुआ, लेकिन सिर्फ पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज किया गया। भाजपा ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर ममता की चुप्पी बांग्लादेश की सड़कों पर हिंदू युवक दीपू की लिंचिंग को उनका मौन समर्थन दिखाती है। वहीं, प्रदर्शनकारी संगठनों ने कहा कि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित होने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। मंगलवार को भी VHP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन किया था। वहीं बंगाल में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सियालदह से बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन तक मार्च करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बेकबगान इलाके में उन्हें रोक दिया। भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया। इस दौरान हमीदुल्लाह के सामने बांग्लादेश में भारतीय राजनयिकों और मिशनों की सुरक्षा पर चिंता जताई। साथ ही अल्पसंख्यकों (खासकर हिंदुओं) पर हमलों का मुद्दा उठाया। भारत का हमीदुल्लाह को यह एक हफ्ते में दूसरी बार समन था, इससे पहले उन्हें 17 दिसंबर को भी तलब किया था। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… बांग्लादेश में दीपू चंद्र की हत्या प्लानिंग के साथ हुई, भाई बोला– यहां हर रोज हिंदुओं को मारा जा रहा दैनिक भास्कर ने दीपू चंद्र के परिवार से बात की है। जो राजधानी ढाका से 120 किमी दूर मयमनसिंह शहर में रह रहा है। दीपू के भाई कार्तिक दास ने कहा है कि अगर मेरे भाई ने कुछ गलत किया होता, तो उसका कोई वीडियो जरूर होता। कोई भी वीडियो मौजूद नहीं है। मेरे भाई पर लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उसे जानबूझकर मारा गया। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/7rGDUwN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *