मोतिहारी में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित हमलों के विरोध में सोमवार को मोतिहारी कचहरी परिसर में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और उससे जुड़े अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैनर-पोस्टर और तिरंगे के साथ नारेबाजी की। केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की अधिवक्ताओं और विहिप कार्यकर्ताओं ने ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनका दावा था कि वहां के हालात 1971 जैसे हो रहे हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो उन्होंने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी उठाई गई। इस अवसर पर अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि वहां के हिंदुओं को सुरक्षा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हालात नहीं सुधरते हैं, तो भारत सरकार को बांग्लादेश के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान कचहरी परिसर में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो देशभर में और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।
https://ift.tt/i2A4OyB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply