बांका समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़क परियोजनाओं से संबंधित भूमि अधिग्रहण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में चल रही विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और अन्य सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण तथा रैयतों को अवॉर्ड भुगतान की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी बांका, बाराहाट और धोरैया को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाना है। भू-अर्जन पदाधिकारी को शेष रैयतों को अवॉर्ड भुगतान सुनिश्चित करने का भी स्पष्ट आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि परियोजनाओं में अनावश्यक देरी स्वीकार्य नहीं होगी। जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक अन्य बैठक की इसके उपरांत, जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक अन्य बैठक की। इस बैठक में विभिन्न कार्यालयों में लंबित पत्रों के निष्पादन की समीक्षा की गई। उन्होंने पाया कि कई पत्र लंबे समय से लंबित हैं, जिस पर उन्होंने सभी विभागों को तत्काल कार्रवाई कर उनका निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठकों में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/UIDJjVG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply