बांका सदर अस्पताल में पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय CBCT कार्यशाला आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और स्वास्थ्यकर्मियों को करुणामयी सेवा के प्रति प्रशिक्षित करना था। कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. लक्ष्मण पंडित, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला मूल्यांकन अनुश्रवण पदाधिकारी मुकेश कुमार और अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में पीरामल फाउंडेशन की राज्यस्तरीय कार्यक्रम निदेशक त्रिप्ति मिश्रा और शर्ली जी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने करुणामयी स्वास्थ्य सेवा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मरीज-सेवा में संवेदनशीलता, उचित व्यवहार और सकारात्मक सोच से स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों में सेवा भाव का विस्तार ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था की आधारशिला है। प्रशिक्षण से स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाओं में अधिक दक्षता हासिल कर सकेंगे सिविल सर्जन डॉ. लक्ष्मण पंडित ने कार्यशाला की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से ऐसे आयोजन स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण बदलाव लाएंगे। डॉ. पंडित ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रशिक्षण से स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाओं में अधिक दक्षता हासिल कर सकेंगे। व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होगी इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित कई स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागियों ने बताया कि इस तरह की पहल मरीजों के प्रति उनके व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक होगी। ऐसी उपयोगी कार्यशालाओं के आयोजन की उम्मीद जताई कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों ने पीरामल फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसी उपयोगी कार्यशालाओं के आयोजन की उम्मीद जताई। प्रतिभागियों ने कहा कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने दैनिक कार्यों में लागू करेंगे, जिससे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की नई दिशा मिलने की उम्मीद इस कार्यशाला से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की नई दिशा मिलने की उम्मीद है। पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है, जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी।
https://ift.tt/BPk1VaE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply