बांका के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत धोरैया–नवादा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आजाद उच्च विद्यालय विशनपुर के समीप अनियंत्रित सीएनजी ऑटो पलटने से उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक युवक की इलाज के दौरान भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार की संध्या पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पहचान रजौन प्रखंड के सांझा घुटिया गांव निवासी मुकुंद यादव (50 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ऑटो में सवार सभी लोग इसी गांव के रहने वाले थे और पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा जिले में कबाड़ी का काम करते थे। मंगलवार की रात काम समाप्त कर सभी ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान विशनपुर के पास तेज रफ्तार ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। ग्रामीणों ने घायलों को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मुकुंद यादव की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही धोरैया बीपीआरओ अनुपम अनुराग और डायल 112 की पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तथा घायलों की मदद और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में घायल अन्य लोगों में त्रिवेणी यादव (40), गुड्डू यादव (40), लालू यादव (36), अभदेश यादव, दीपक यादव और अशोक यादव शामिल हैं। मृतक मुकुंद यादव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।
https://ift.tt/fMvkPx3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply