बांका टाउन थाना क्षेत्र में 25 दिसंबर की शाम हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट में प्रयुक्त एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। मैनवरण के पास हुई थी लूट की वारदात बताया जाता है कि 25 दिसंबर की शाम मैनवरण के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाया था। अपराधियों ने युवक से 20 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया था। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई थी। पीड़ित युवक ने किसी तरह अपने परिजनों को सूचना दी और बाद में टाउन थाना पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही हरकत में आई पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए बांका पुलिस ने तत्काल छापेमारी अभियान शुरू किया। टाउन थानाध्यक्ष अरविंद राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूत्रों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की। लगातार दबिश के बाद पुलिस को एक आरोपी के बारे में ठोस जानकारी मिली। दुधारी इलाके से आरोपी की गिरफ्तारी छापेमारी के दौरान पुलिस ने पोखरिया निवासी बाल्मिकी कुमार को दुधारी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, जिसका इस्तेमाल लूट की घटना में किया गया था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर थाने लाया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में हुए अहम खुलासे पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने यह भी बताया कि वह अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ अन्य साथी भी शामिल थे। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब उसके सहयोगियों की पहचान कर रही है। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। देसी कट्टा बरामद, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ लूट और अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बरामद देसी कट्टा को जब्त कर लिया गया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। इलाके में बढ़ाई गई पुलिस गश्त लूट की घटना के बाद से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। खासकर शाम और रात के समय संवेदनशील इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस ने जनता से की सहयोग की अपील बांका पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का दावा है कि अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और लूट व आपराधिक घटनाओं में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, पुलिस इस लूटकांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का पूर्ण खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है।
https://ift.tt/CQT8fsZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply