बांका समाहरणालय के मिनी सभागार में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” अभियान की तैयारियों पर एक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला बैंकिंग शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने की। यह अभियान भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और नागरिकों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अभियान का मुख्य लक्ष्य देशभर के नागरिकों को बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों में पड़ी लावारिस जमा राशि की जानकारी देना है। साथ ही, इसका उद्देश्य उन्हें अपनी अटकी हुई राशि प्राप्त करने की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना भी है। आउटरीच कार्यक्रम और दावा सुविधा कैंप आयोजित किए जाएंगे जिला बैंकिंग शाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार, जिले में इस अभियान को सफल बनाने के लिए आउटरीच कार्यक्रम और दावा सुविधा कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में, 12 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे जिला समाहरणालय परिसर में एक विशेष कैंप लगाया जाएगा। ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को जागरूक करना उद्देश्य कैंप का उद्देश्य प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करना और व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को जागरूक करना है। इससे लोग अपने खातों, बीमा पॉलिसियों या अन्य वित्तीय योजनाओं में पड़ी लावारिस राशि की जानकारी प्राप्त कर उसका समय पर निपटान कर सकेंगे। सभी बैंक अपने स्टॉल निर्धारित स्थानों पर लगाएंगे बैठक में यह भी तय हुआ कि कैंप के दिन सभी बैंक अपने स्टॉल निर्धारित स्थानों पर लगाएंगे। संबंधित बैंककर्मी आवश्यक दस्तावेजों और डिजिटल सुविधाओं के साथ उपस्थित रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। अधिकारियों ने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने आधार, पैन या बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज साथ लेकर कैंप में आएं, जिससे उनके दावों का शीघ्र निपटान हो सके। इस बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, जिला प्रशासन के प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/mhp6j1H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply