भागलपुर रेंज के IG विवेक कुमार ने बांका टाउन थाना क्षेत्र में गंभीर लापरवाही के आरोप में तीन पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। गुरुवार को की गई इस कार्रवाई में अंचल इंस्पेक्टर देवानंद पासवान, थानाध्यक्ष राकेश कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक बृजेश कुमार शामिल हैं। निलंबन के बाद बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। यह कार्रवाई घरेलू विवाद से जुड़े कई मामलों में अनुसंधान और पर्यवेक्षण में गंभीर त्रुटियां पाए जाने के बाद की गई। अधिकारियों पर आरोप है कि पीड़ितों के बयान लेने के बावजूद संबंधित धाराओं में संशोधन नहीं किया गया। साथ ही, कई मामलों की जांच निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं हुई, जिससे उनकी प्रगति बाधित हुई। इन गंभीर चूकों को देखते हुए आईजी ने निलंबन का आदेश दिया। दोबारा पर्यवेक्षण कराया जाएगा आईजी विवेक कुमार ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में लापरवाही बरती गई है, उनका दोबारा पर्यवेक्षण कराया जाएगा ताकि कानूनी रूप से उचित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। आईजी ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में अनुसंधान कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया इस कार्रवाई से जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह कदम अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
https://ift.tt/mTcxgjK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply