बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र की जेठोर नदी से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के शिकानपुर गांव निवासी कांती यादव (35) के रूप में हुई है। वह पिछले एक सप्ताह से लापता था और रजौन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। मृतक के पिता गनौरी यादव ने बताया कि उनका बेटा कांती यादव पिछले सात दिनों से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को अमरपुर थाना क्षेत्र की जेठोर नदी में मछली पकड़ रहे स्थानीय मछुआरों ने शव को देखा। उन्होंने तुरंत गांव में इसकी सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। चार भाइयों में सबसे बड़ा था कांती यादव कांती यादव अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी केली देवी, मां उर्मिला देवी और दो नाबालिग बेटा हैं। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। घटना के बाद मृतक के पत्नी बच्चे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अमरपुर थाना के दरोगा सूचना मिलने पर अमरपुर थाना के दरोगा विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला डूबने या अन्य कारणों से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/tQHKzWg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply