बांका में 17 साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मामला टाउन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मृतका की पहचान वकील शशि भूषण झा की बेटी सुप्रिया कुमारी (17) के रूप में हुई है। किशोरी एक जनवरी से लापता थी, जिसको लेकर पिता ने टाउन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार की दोपहर घर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित चमरेली बांध से उसका शव बरामद किया गया। प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। जांच के बाद ही अब हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा। एक जनवरी से अचानक घर से लापता हो गई जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के चमरेली गांव निवासी शशि भूषण झा की बेटी सुप्रिया कुमारी एक जनवरी से अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद टाउन थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस भी परिजनों के साथ किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी। ग्रामीणों की नजर पानी में पड़े एक शव पर गई शनिवार की दोपहर चमरेली बांध के पास ग्रामीणों की नजर पानी में पड़े एक शव पर पड़ी। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बांध से बाहर निकाला।जांच के दौरान शव की पहचान लापता किशोरी सुप्रिया कुमारी के रूप में की गई। मृतका के गले पर तेज धारदार हथियार से वार के स्पष्ट निशान पाए गए,जिससे गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। SDPO अमर विश्वास भी घटनास्थल पर पहुंचे शव की पहचान होते ही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पर बांका के SDPO अमर विश्वास भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की। इसके कुछ ही देर बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन में जुट गई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेजने की प्रक्रिया पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रही है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। वहीं,पुलिस ने मृतका के परिजनों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि हर एंगल से मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। SDPO अमर विश्वास ने बताया कि किशोरी के लापता होने का मामला पहले से दर्ज था। फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की जा रही है और पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर गहन छानबीन कर रही है।जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/Mm18VJN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply