बांका में सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। नियमों की अनदेखी करने वाले 34 गाड़ी ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने या उससे अधिक अवधि के लिए रद्द कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर की गई है। जिले में ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस द्वारा लगातार विशेष गाड़ी जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों के दौरान बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, खतरनाक ड्राइविंग और बिना वैध कागजात जैसे यातायात उल्लंघनों में पकड़े गए चालकों का चालान किया गया। जिन चालकों का तीन बार या उससे अधिक बार चालान काटा गया था, उनकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गई थी। 34 लाइसेंस धारकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का आदेश इस रिपोर्ट के आधार पर जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) ने 34 लाइसेंस धारकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी अंकुश लगाना है। नियम तोड़ने को लेकर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब कोई रियायत नहीं दी जाएगी। मोटर गाड़ी निरीक्षक (MVY) जितेंद्र कुमार ने बताया कि यदि कोई चालक बार-बार नियम तोड़ते हुए पकड़ा जाता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी परिवहन विभाग का मानना है कि इस सख्त कार्रवाई से आम जनता में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/u85QTOv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply