बांका में गुरुवार को पत्नी से झगड़ा करने के बाद युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में युवक का सिर और धड़ अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के कोहल्था गांव के पास भागलपुर-मंदारहिल रेल खंड पर हुई। मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव निवासी प्रकाश तांती के बेटे सागर तांती (22) के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब मंदारहिल की ओर से गोड्डा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। सागर तांती ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सागर ने पत्नी से विवाद के कारण यह कदम उठाया। बहन को पत्नी के लिए पैसा देकर निकला था घर से गुरुवार को सागर बिना बताए घर से निकल गया था। घर से निकलते समय उसने अपनी छोटी बहन को 1500 रुपए देते हुए कहा था कि यह भाभी को दे देना। इसके कुछ ही समय बाद परिजनों को सूचना मिली कि पुनसिया रेलवे हॉल्ट से आगे कोहल्था गांव के पास ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई है। परिजन ने बताया कि सागर की शादी एक माह पहले ही वर्षा कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मोबाइल पर किसी से बात करती थी भाभी मृतक की मां रेखा देवी और बहन ने बताया कि सागर और वर्षा ने अपनी मर्जी से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद से ही उनके बीच मतभेद शुरू हो गए थे और बातचीत भी ठीक से नहीं हो पाती थी। परिजनों का आरोप है कि वर्षा अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/RHirlBM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply