बांका के रजौन थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में बुधवार की रात फायरिंग के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया किशनपुर निवासी रोहित यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना तब सामने आई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ,जिसमें गोली चलने की पुष्टि हो रही है। ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई भी की,जिसके बाद उसे पुलिस को सौंपा गया। चोरी के नीयत से घर में घुसे थे 3 युवक मोहनपुर निवासी सौरभ कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि तीन युवक चोरी की नीयत से उसके घर में घुसे थे। शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और एक युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए युवक रोहित यादव से पूछताछ में उसके फरार साथियों की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के उपेंद्र यादव के बेटा आरके यादव और दिनेश यादव के बेटे सौरभ कुमार के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी रोहित यादव को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से लोडेड कट्टा बरामद किया। आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि रोहित यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस अन्य फरार दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर, गांव में यह भी चर्चा है कि रोहित यादव अपने दो साथियों के साथ किसी व्यक्तिगत विवाद को लेकर मोहनपुर आया था और इसी दौरान फायरिंग की घटना हुई। वायरल वीडियो में ग्रामीण आरोपी से गोली चलने के बारे में पूछते दिख रहे हैं, जिस पर आरोपी ‘हां’ में जवाब देता है। मामले की जांच में जुटी पुलिस कुछ सूत्र इस विवाद को बालू रंगदारी से भी जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि पुलिस ने अभी इस पहलू की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और घटनाक्रम के सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/bLgdSZY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply