बांका के रजौन थाना क्षेत्र में नीमा गांव में फर्जी बिजलीकर्मी द्वारा ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। नीमा गांव की पांच महिलाओं से करीब 28,500 रुपए ठग लिए गए। गुरुवार को शिकायत लेकर सभी पीड़ित महिलाएं स्थानीय थाना पहुंचीं। ग्रामीण महिला को पता नहीं चल पाया कि वह ठगी की शिकार में फस गया है। अब महिला पैसा वापसी को लेकर दर-दर भटक रही है। नीमा गांव निवासी रूपा देवी ने बताया कि एक व्यक्ति बिजली बिल का बकाया माफ करने और बिजली फ्री कराने के नाम पर उनसे 8 हजार रुपए ले गया। उर्मिला देवी ने भी इसी बहाने 6 हजार रुपए देने की बात कही। वहीं मीना देवी ने बताया कि नया कनेक्शन दिलाने के नाम पर युवक ने उनसे 2 हजार रुपए वसूले। मीटर लगाने के नाम पर लिए 6 हजार लक्ष्मी देवी से नया कनेक्शन देने के नाम पर साढ़े 6 हजार और चंपा देवी से नया मीटर लगाने के नाम पर 6 हजार रुपए ले लिए गए। महिलाओं ने बताया कि पैसा लेने के बाद युवक ना तो नया कनेक्शन दिला पाया और न ही मीटर लगवाया। बकाया माफ करने और बिजली फ्री करने की बात भी झूठी साबित हुई। जब महिलाएं युवक के मुरादपुर स्थित घर पहुंचीं तो वह घर पर नहीं मिला। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से की न्याय की मांग उसकी पत्नी ने अनभिज्ञता जताते हुए उन्हें उलटे वहां से भगा दिया। इसके बाद सभी महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित महिलाओं ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग से पूछताछ करने पर यह स्पष्ट हुआ कि पैसा लेने वाला युवक विभाग का कर्मचारी नहीं है बल्कि पूरी तरह फर्जी है।घटना के बाद गांव की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अब ठग की पहचान और छानबीन कर रही है। थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
https://ift.tt/wDaQG07
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply