बांका में गुरुवार की रात बेकाबू होकर बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फुल्ली डूमर थाना क्षेत्र में बांका-बेलहर मुख्य मार्ग पर केड़िया हाट के पास हुई। मृतक की पहचान खेसर बरदिया गांव निवासी सच्चिदानंद मंडल के 20 वर्षीय बेटा सौरभ कुमार के रूप में हुई है। सौरभ अपने दो दोस्तों प्रेम कुमार और एक अन्य युवक के साथ किसी काम से बांका गया था। देर शाम तीनों घर लौट रहे थे। इसी दौरान केड़िया हाट के पास बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्ती पर निकले फुल्ली डूमर थाना के एसआई शरद श्रीकांत कुमार को घटना की सूचना मिली। घायल दोनों दोस्त का इलाज जारी उन्होंने तत्काल पुलिस की 112 सेवा वाहन से घायलों को बांका सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक धर्मवीर भारती ने सौरभ कुमार को मृत घोषित कर दिया। प्रेम कुमार और तीसरे युवक को गंभीर हालत में भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। दोनों का इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचते ही सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। माता-पिता अपने बेटे के शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगे। रोने के चीत्कार से अस्पताल परिसर में माहौल गमगीन हो गया। पेड़ से टकराने के कारण हादसा फुल्ली डूमर थाने के एसआई शरद श्रीकांत कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना बाइक के पेड़ से टकराने के कारण हुई है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए मृतक सौरभ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/uChBQta
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply