बांका में शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी हुई। हादसे में 35 वर्षीय दयानंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रजौन थाना क्षेत्र के छोटी घुटिया गांव की है। घायल दयानंद यादव ने बताया कि वह अपने पुराने घर में पिताजी से बात करने के बाद एक श्राद्ध भोज में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से तीन युवक आते दिखाई दिए। अचानक उनमें से एक युवक ने हथियार निकालकर उन पर दो राउंड फायरिंग कर दी। गोली सीधे उन्हें नहीं लगी, बल्कि मुंह के सामने से मिसफायर होती हुई निकल गई। हालांकि, गोली के बारूद और छर्रों के प्रभाव से उनके पूरे चेहरे पर गंभीर झटका लगा, जिससे चेहरे पर जख्म उभर आए और आंख के पास भी चोट के निशान बन गए। 3 आरोपी मौके से फरार गोली चलने की आवाज सुनते ही दयानंद यादव ने शोर मचाया, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसके बाद परिजनों की मदद से घायल दयानंद यादव को गंभीर अवस्था में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, एसआई खुशबू कुमारी सहित पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और घायल से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. नीरज गुप्ता ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि गोली का बारूद लगने से चेहरे पर गंभीर जख्म हैं। दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल दयानंद यादव मानवाधिकार परिषद के जिलाध्यक्ष भी हैं। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/bIQU0jf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply