बांका टाउन थाना क्षेत्र में 17 साल किशोरी की नृशंस हत्या के मामले का बांका पुलिस ने कुछ ही घंटों में सफल खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि मृतका की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता और भाई ने मिलकर की थी। प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपने बेटा के साथ मिलकर बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। यह मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है, जिसने न केवल कानून व्यवस्था बल्कि समाज की संवेदनशीलता को भी झकझोर कर रख दिया है। घर से लगभग 200 मीटर दूर मिला था शव जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर बांका टाउन थाना क्षेत्र में घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित चमरेली बांध से एक किशोरी का शव बरामद किया गया था। शव की स्थिति देखकर स्पष्ट था कि धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। उल्लेखनीय है कि मृतका के पिता वकील शशि भूषण झा ने दो जनवरी को ही टाउन थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस कारण प्रारंभ में मामला अपहरण या अज्ञात अपराधियों से जुड़ा माना जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बांका डीएसपी अमर विश्वास के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई शनिवार की संध्या 6:30 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि 3 जनवरी को एक स्थानीय चौकीदार द्वारा सूचना दी गई थी कि चमरेली बांध में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम से जांच कराई गई। तकनीकी और मैन्युअल इनपुट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई तकनीकी और मैन्युअल इनपुट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि बरामद शव उसी किशोरी का है,जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले दर्ज कराई गई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतका के पिता शशि भूषण झा और उसके भाई ईशान कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
https://ift.tt/MIhgN2i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply