बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के डाका गांव में वैवाहिक विवाद रविवार की रात हिंसक रूप ले गया। आरोप है कि पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई कर दी। सोमवार को पीड़ित पति दीपक दास ने पत्नी पुतुल कुमारी, प्रेमी रोहित दास और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शादी के बाद बढ़ने लगी थीं पत्नी और पड़ोसी में नजदीकियां दीपक दास के अनुसार, उनकी शादी वर्ष 2010 में मुंगेर जिले की पुतुल कुमारी से हुई थी। शादी के बाद डाका गांव आने पर उनकी पत्नी और पड़ोसी रोहित दास के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। कई बार आपत्ति जताने के बाद भी उनका संबंध गहराता गया। पत्नी को लेकर दिल्ली गए, पर वहीं से वापस भागकर लौटी स्थिति बिगड़ने पर दीपक पत्नी को दिल्ली में अपने बड़े भाई अर्जुन दास के पास ले गए। लेकिन कुछ दिनों बाद पत्नी वहां से भागकर गांव लौट आई और दोबारा रोहित के संपर्क में रहने लगी। घर लौटते ही पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा रविवार रात दीपक अपने भाई और बहन के साथ दिल्ली से ब्रह्मपुत्र मेल से अजगैबीनाथ धाम पहुंचे। रात करीब 10 बजे वे ऑटो से घर पहुंचे। घर के अंदर प्रवेश करते ही उन्होंने पत्नी को रोहित के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। कमरे में बाहर से ताला लगा, फिर बुलाए गए हमलावर आक्रोश में दीपक ने कमरे का ताला बाहर से लगा दिया। इसके बाद रोहित ने फोन कर अपने समर्थकों को बुला लिया। आरोप है कि दबाव बनाकर ताला खुलवाया गया और कमरे से निकलते ही पत्नी व रोहित ने मिलकर दीपक पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने आशंका जताई है कि दोनों उसकी हत्या की भी साजिश रच सकते हैं। पत्नी ने सभी आरोपों को बताया झूठा उधर, पुतुल कुमारी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि दीपक ने शादी के बाद कभी भी खर्च नहीं दिया, इसी कारण वह उनसे दूरी बनाकर अलग रह रही थी। मामला दर्ज, पुलिस ने कहा— जांच के बाद होगी कार्रवाई इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/Ia3r1Jo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply