बांका के रजौन थाना क्षेत्र के कठरंग गांव में गुरुवार को रेप के एक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी नीतीश कुमार के घर रजौन पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई, क्योंकि आरोपी इश्तिहार चिपकाने और नोटिस भेजने के बावजूद लगातार फरार चल रहा था। आरोपी नीतीश कुमार कठरंग गांव निवासी मंगल यादव का पुत्र है। उस पर करीब नौ माह पूर्व एक किशोरी के साथ रेप करने का गंभीर आरोप है। पीड़िता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी। पुलिस ने कई बार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन नीतीश कुमार लगातार फरार बना रहा। न्यायालय में उपस्थित होने के लिए उसे नोटिस भी भेजा गया था और उसके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया, लेकिन वह न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुआ। परिवार के सभी सदस्य भी फरार थे अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, जया भारती, शुभम कुमार सहित पुलिस बल आरोपी के घर पहुंचा। मौके पर घर में ताला लगा पाया गया और परिवार के सभी सदस्य भी फरार थे। पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में आरोपी के घर से गैस चूल्हा, बाइक सहित अन्य घरेलू सामान जब्त किया। जब्त किए गए सामान को ट्रैक्टर के माध्यम से थाना लाया गया। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के फरार आरोपी के विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
https://ift.tt/8DmOdVc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply