बांका के धोरैया थाना क्षेत्र में छठ महापर्व के दौरान मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।भेलाय पंचायत के भेलाय बांध छठ घाट पर स्नान करने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई।मृतक की पहचान झकियागोड़ा गांव निवासी संतोष राय के पुत्र सोनिया कुमार के रूप में हुई है। स्नान के दौरान पैर फिसला, गहरे पानी में चला गया जानकारी के अनुसार, सोनिया सुबह छठ पर्व की तैयारी के लिए बांध में स्नान करने गया था।इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचेऔर स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी। घंटों की मशक्कत के बाद मिला शव घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों और गोताखोरों ने खोजबीन शुरू की।काफी प्रयासों के बाद सोनिया का शव पानी से निकाला गया औरउसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।घर में छठ पर्व की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन खुशियां मातम में बदल गईं।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने लगाया चेतावनी बैनर घटना की सूचना पर धोरैया अंचल अधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंहऔर स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे।उन्होंने भेलाय बांध घाट क्षेत्र का निरीक्षण कियाऔर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।प्रशासन ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए घाट पर बैनर लगवाया,जिसमें लिखा गया, “यह घाट छठ पर्व मनाने के लिए सुरक्षित नहीं है।” असुरक्षित घाटों से दूर रहने की अपील सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि, वे असुरक्षित और अनियमित घाटों पर छठ पूजा न करें।उन्होंने कहा कि केवल प्रशासन द्वारा चिह्नित सुरक्षित स्थलों पर ही पर्व मनाएं।थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
https://ift.tt/7kNqlRB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply