बांका में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत कार्यरत आरटीपीएस कर्मियों को ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस योजना का लाभ मिला है। शुक्रवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने जिले के सभी आरटीपीएस कर्मियों को हेल्थ कार्ड वितरित किए। कर्मचारी को निर्धारित राशि तक का कैशलेस इलाज ये हेल्थ कार्ड एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से जारी किए गए हैं। इस योजना के तहत प्रत्येक कर्मचारी को निर्धारित राशि तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। हेल्थ कार्ड वितरण समारोह के दौरान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि आरटीपीएस केंद्रों पर कार्यरत कर्मी सीधे जनता से जुड़े होते हैं और विभिन्न सेवाओं के सुचारु संचालन में अहम भूमिका निभाते हैं। आकस्मिक परिस्थितियों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी जिलाधिकारी ने जोर दिया कि ऐसे में उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस योजना से कर्मचारियों को आकस्मिक परिस्थितियों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी और उनका आर्थिक बोझ कम होगा। अधिकारियों का मानना है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होने से कर्मियों में कार्य के प्रति निष्ठा और मनोयोग बढ़ेगा, जिससे जनता को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इस अवसर पर कई आरटीपीएस कर्मियों ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस पहल को अपने हित में एक सराहनीय कदम बताया।
https://ift.tt/gnPXJ6F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply