बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुबोनी मोड़ पर गुरुवार शाम बाइक दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मृतक की पहचान महुआ गांव निवासी 56 वर्षीय शंकर यादव के रूप में हुई है। शंकर यादव किसी परिचित के साथ बाइक से श्रद्धा भोज में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान डुबोनी मोड़ के पास अचानक बाइक बेकाबू हो गई और सड़क पर पलट गई। जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक शंकर यादव की हालत गंभीर हो चुकी थी। सरल स्वभाव के व्यक्ति थे शंकर स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें संभालने का प्रयास किया गया, पर कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शंकर यादव अपने पीछे एक बेटे और चार पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार में शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि शंकर यादव सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कारण का चलेगा पता अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
https://ift.tt/avLKiOh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply