बांका के DN सिंह महाविद्यालय भुसिया, रजौन में कथित अवैध बहाली का मामला एक बार फिर गरमा गया है। शनिवार की संध्या कॉलेज के तृतीय वर्ग कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि 23 नवंबर तक विवादित बहाली रद्द नहीं की गई, तो वे 24 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। यह मुद्दा पहले भी उठ चुका है। महाविद्यालय परिसर में असंवैधानिक बहाली को लेकर पूर्व में भी धरना दिया गया था, लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण प्रशासन ने इसे स्थगित करा दिया था। आचार संहिता समाप्त होने के बाद यह मामला फिर से उठाया गया है। प्रतिलिपि भेजकर कार्रवाई की मांग की कन्हैया लाल सिंह ने इस संबंध में राज्यपाल बिहार सरकार, कुलपति TMBU भागलपुर, जिलाधिकारी बांका, SDPO, महाविद्यालय सचिव, शिक्षाविद् डॉ. डी.पी. सिंह और प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह को प्रतिलिपि भेजकर कार्रवाई की मांग की है। बिना सार्वजनिक सूचना जारी किए कई पदों पर अवैध तरीके से बहाली का आरोप सिंह का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने बिना किसी समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित किए और बिना सार्वजनिक सूचना जारी किए कई पदों पर अवैध तरीके से बहाली कर दी है। उन्होंने इस प्रक्रिया को पूर्णतः गलत और पारदर्शिता के विपरीत बताया, जिससे महाविद्यालय में भ्रष्टाचार का संदेह गहराता है। उक्त बहाली को रद्द कर नए सिरे से बहाली की मांग उन्होंने मांग की है कि उक्त बहाली को रद्द कर नए सिरे से बहाली की जाए। सिंह ने यह भी बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों का भी इस आंदोलन में सहयोग मिलेगा और यदि समय रहते बहाली रद्द नहीं की गई, तो वे 24 नवंबर से भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। आत्महत्या कर अपनी जान देने की चेतावनी कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह ने प्रशासन का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट किया है कि यदि मामले को उठाने के लिए उन्हें डराने या धमकाने की कोशिश की गई, तो वे आत्महत्या कर अपनी जान दे देंगे। महाविद्यालय परिसर में यह पूरा मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है, जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।
https://ift.tt/lbqhSx6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply