बांका के युवक की रविवार शाम अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की शाम उसका शव झारखंड के दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। दुमका पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेज दिया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी दुमका पहुंच गए। मृतक की पहचान बांका के जयपुर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह गांव निवासी अरूण यादव के बेटे विक्की कुमार यादव(22) के रूप में हुई है। 2 दिन पहले दोस्त के बुलाने पर गया था खाने-पीने परिजन के अनुसार 14 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे बगल के टोला धरवा गांव निवासी धनेश्वर तांती के बेटे संजय तांती ने फोन कर विक्की को खाने-पीने के लिए अपने घर बुलाया था। इसके बाद विक्की अपनी बाइक से दोस्त के घर धरवा गांव गया। वहां से लौटते समय उसने घर फोन कर बताया था कि वह वापस आ रहा है। इसी क्रम में शाम करीब सात बजे धरवा गांव से पश्चिम दिशा में स्थित धरवा नदी के किनारे अज्ञात अपराधियों ने विक्की को हथियार के दम पर चारपहिया वाहन में बैठाकर अगवा कर लिया। अपराधियों ने उसे झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी और शव को वहीं फेंक दिया। परिजन ने गुमशुदगी का रिपोर्ट कराया था दर्ज देर रात तक विक्की जब घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मृतक के बड़े भाई मनोज यादव के फर्द बयान पर 14 दिसंबर को जयपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान धरवा नदी के किनारे परसबनियां गांव के पास से विक्की की बाइक बरामद की गई, जिससे घटना की आशंका और गहरा गई। कोलकाता में पिज्जा डिलीवरी बॉय का करता था काम बताया जाता है कि विक्की यादव कोलकाता में पिज्जा डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। करीब 15 दिन पहले ही घर आया था । परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं। विक्की दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस जयपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटनास्थल झारखंड के दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में पड़ता है, इसलिए वहीं प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका सदर अस्पताल भेजा गया है। विक्की को फोन कर बुलाने वाले दोस्त संजय तांती को जयपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/94YhOy8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply