भास्कर न्यूज|दरभंगा जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दरभंगा पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में एक एनबीडब्ल्यू वारंटी आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अवैध विदेशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को पकड़ा गया है। पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 4 जनवरी को न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के तहत विशनपुर थाना क्षेत्र के महनौली गांव निवासी जमुना सहनी, पिता जीतन सहनी को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई विशनपुर थाना पुलिस द्वारा की गई। भास्कर न्यूज|दरभंगा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा चौक के पास चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। गोविंदपुर निवासी संतोष कुमार के मकान में संचालित नवटोलिया निवासी विशाल कुमार की सोना-चांदी की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन समय रहते लोगों के जाग जाने और शोर मचाने के कारण वे फरार हो गए। बताया जाता है कि घटना देर रात की है। चोरों ने पूरी योजना के तहत दुकान को निशाना बनाया था और हथियार के बल पर चोरी को अंजाम देने की तैयारी में थे।
https://ift.tt/rRFm6gy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply