खगड़िया के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने फायरिंग में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह घटना 2 जनवरी 2026 को बहादुरपुर गांव में हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो गुटों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग की गई। इससे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में दुबक गए। लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की मामले की गंभीरता को देखते हुए खगड़िया पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर बहादुरपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया और पीड़ित विजय सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान फायरिंग में शामिल तीन मुख्य आरोपी सुनील सहनी, नवीन यादव और संजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी बहादुरपुर, खगड़िया के निवासी हैं। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फायरिंग में इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद पुलिस ने घटनास्थल से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए हैं। इस संबंध में अलौली (बहादुरपुर) थाना कांड संख्या 01/26 दर्ज किया गया है। अभियुक्तों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई इस सफल ऑपरेशन में बहादुरपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार के साथ पु.अ.नि. संजय कुमार मिश्रा, पु.अ.नि. राजकिशोर प्रसाद तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ी अनहोनी टल गई। बहादुरपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि मामले में अन्य संलिप्त आरोपियों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/zxLM6KH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply