बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण कार्यक्रम 4 नवंबर से शुरू होगा। इसका उद्देश्य 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र युवाओं का नाम सूची में शामिल करना और किसी भी अपात्र व्यक्ति को बाहर रखना है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में दी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने और पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग करने की अपील की। अमित कुमार ने कार्यक्रम की विस्तृत समय-सारिणी साझा करते हुए बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे और उन्हें भरवाकर प्राप्त करेंगे। आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इन दावों और आपत्तियों पर सुनवाई, सत्यापन और निस्तारण की प्रक्रिया 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से इस विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने का आग्रह किया है। बैठक में वर्चुअली जुड़े उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे डुप्लीकेट, शिफ्टेड और मृत मतदाताओं के संबंध में पूरी सावधानी बरतें। इसके साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या बारह सौ से अधिक न हो। उप जिला निर्वाचन ने निर्देश दिया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी अर्ह नवयुवकों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल हो। सभी बूथ लेबल अधिकारियों को गणना प्रपत्र, घोषणा पत्र एवं फार्म-6 उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदाता द्वारा भरे गए गणना प्रपत्र की एक प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे और दूसरी प्रति अपने हस्ताक्षर सहित मतदाता को लौटाएंगे। इस दौरान गणना प्रपत्र के अलावा अन्य कोई अभिलेख न लिए जाएं। उन्होंने बताया कि शहरी मतदाता, अस्थायी प्रवासी गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भी भर सकते हैं। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हमज़ा शरीफ, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक सुख राम प्रजापति, अपना दल एस के प्रदेश महासचिव विधि मंच संदीप चैधरी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
https://ift.tt/rncpS1o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply