बहराइच जिले के खैरीघाट इलाके में एक ग्रामीण के घर में चोरी की घटना सामने आई है। रविवार की भोर में चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी व लॉकर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह परिजनों के जागने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। यह घटना लौकिहा ग्राम पंचायत के बंधनसिंह पुरवा मजरे में जय पाल सिंह के मकान में हुई। चोर सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े और आंगन में उतरकर अलमारी, लॉकर और छह बक्सों के ताले तोड़ दिए। चोरी के बाद खाली बक्सों को घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया गया। गृह स्वामी जय पाल सिंह ने बताया कि चोर पांच हजार रुपए नकद के साथ 19 जोड़ी बिछिया, 8 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी मंगलसूत्र, 2 जोड़ी झुमकी, 3 करधन, 1 जोड़ी झाला, 4 अंगूठी, 2 नाक की कील, 2 नथिया और चांदी का कड़ा सहित लाखों रुपए के जेवरात ले गए हैं। खैरीघाट थाना प्रभारी राशिद अली ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण के घर चोरी की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दे रही है।
https://ift.tt/6HrdUvG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply