सीवान के धनौती OP थाना क्षेत्र से शनिवार को धनौती गांव में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक गुड्डू कुमार (20) की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की बहन ने बताया, ‘सुबह पीड़िया दहवाने गांव के ही एक नदी किनारे गई थी। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने मेरे साथ छेड़खानी का प्रयास किया। जब मैंने विरोध किया तब आरोपितों ने मेरे नाक पर किसी भारी सामान से हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मैंने तुरंत अपने भाई गुड्डू कुमार को दी, जिसके बाद मेरा भाई गुड्डू न्याय की मांग लेकर धनौती ओपी थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराया।’ थाना से 10 कदम की दूरी पर चाकू से हमला कर दिया मृतक की बहन ने आगे कहा कि, ‘लेकिन जैसे ही मेरा भाई शिकायत देकर थाना से बाहर निकला, थाना से करीब 10 कदम की दूरी पर ही आरोपित युवकों ने मेरे भाई गुड्डू पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में वहां मौजूद लोगों ने उसे तत्काल सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया।’ वहीं, डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही रास्ते में गुड्डू की दर्दनाक मौत हो गई। सदर अस्पताल परिसर में शव पहुंचते ही परिवार के परिजन रोने लगे। बहन बार-बार बेसुध होकर गिरती रही। नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया – धनौती OP थाना प्रभारी धनौती OP थाना प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना बेहद दुखद और संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि युवक ने शिकायत दर्ज कर बाहर कदम ही रखा था कि उसके घर के पास ही उस पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक के दिए बयान के आधार पर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/jFd5S3h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply