सिटी रिपोर्टर | भागलपुर ललमटिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में इसी वर्ष 18 मई को पुलिस छापेमारी के दौरान हुए हंगामे के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। उस दिन पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की थी। इसी क्रम में एक महिला को हिरासत में लिया गया था, जिसके साथ पुलिसकर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप है। उसी महिला के भाई आयुष दीपक (46), जो आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पटियाला में पदस्थापित थे, ने इस घटना से आहत होकर आत्महत्या कर ली थी। आयुष ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। सुसाइड नोट में उन्होंने ललमटिया थाना प्रभारी राजीव रंजन का नाम उल्लेखित किया था। मामले के बाद पुलिस ने आयुष के साले आकाश जैन के बयान पर कार्रवाई करते दुरुपयोग और प्रताड़ना की धारा में केस दर्ज किया था। फिलहाल राजीव रंजन को लाइन हाजिर कर दिया गया है, लेकिन 165 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। गुरुवार को परिजनों ने कैंडल मार्च निकालकर आईजी से मिलने पहुंचे। मृतक की बहन ने बताया कि थाने में मुझे घसीटकर ले जाया गया था। थाने के मुंशी मियाज आलम ने कहा था कि कैंची लाओ और इसके कपड़े काट दो। राजीव रंजन खुद मुझे थाने के अंदर घसीटते हुए ले गये थे। मेरे भाई ने कई बार एसएसपी को फोन किया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। आखिरकार उसने फांसी लगा ली। परिजनों का कहना है कि यदि आईजी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे पटना जाकर डीजीपी से न्याय की गुहार लगाएंगे। 18 मई को नाथनगर के पासी टोला में हुई थी घटना बीते 18 मई को ललमटिया पुलिस ने अवैध शराब की बरामदगी के लिए पासी टोला में छापेमारी की थी। इस दौरान एक तस्कर के घर से करीब 20 लीटर देसी शराब बरामद हुई थी। जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो स्थानीय महिलाओं ने विरोध करते हुए पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलने पर डीएसपी-2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह और ललमटिया थानाध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लगभग 10 महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया था, जिनमें आयुष दीपक की बहन भी शामिल थीं। नाथनगर के पासी टोला में उसका ससुराल है। इसी हिरासत के दौरान महिला के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप है। इसी घटना से आहात होकर आयुष ने आत्महत्या कर ली थी।
https://ift.tt/3NOEp6M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply